इंदौर. कमिश्नर आकाश त्रिपाठी की फटकार के बाद आबकारी, खनिज और परिवहन विभाग भी हरकत में आ गया है। बुधवार को खनिज और परिवहन विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में अवैध रेती मंडी में दबिश दी। अधिकारियों को देख यहां हड़कंप मच गया और कई ड्राइवर रेत से भरे ट्रक छोड़कर भाग निकले। परिवहन विभाग ने यहां 10 ट्रक पकड़े, जिन पर 10 लाख का टैक्स बकाया है। वहीं खनिज विभाग ने रेत से भरे 25 ट्रक पकड़कर इन्हें राजेन्द्र नगर थाने पर भेजा। कार्रवाई रुकवाने के लिए कुछ ट्रक मालिकों ने रसूखदारों से फोन करवाया, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ।
खनिज अधिकारी शिखा नरवाल बताया कि यहां पर अवैध रूप से रेत की मंडी लग रही थी। टीम ने दबिश दी तो यहां पर कई रेत से भरे हुए ट्रकों के साथ ही बड़ी मात्रा में रेत का भंडारण मिला है। लंबे समय से अवैध रेत मंडी लग रही है पर अब तक इस पर कोई कारवाई नहीं हुई के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम जानकारी एकत्रित कर रहे थे। अब लगातार कार्रवाई चलती रहेगी। उनका कहना था कि ट्रक वालों के पास रॉयल्टी के कागजात नहीं मिले, वहीं रेत भंडारण का लाइसेंस भी नहीं था। आरटीओ अधिकारी संजय सोनी ने बताया कि हमें शिकायत मिली थी कि यहां पर आने वाले ट्रक रॉयल्टी नहीं भरते हैं। हमने यहां से 11 ट्रक ऐसे पकड़े, जिन पर 10 लाख का टैक्स बकाया है, ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग गए हैं, कुछ गाड़ी लेकर भागे हैं। यदि वे वापस नहीं आते तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।
कमिश्नर ने लगाई थी फटकार
- माफियाओं के खिलाफ शहरभर लगातार कार्रवाई जारी है, लेकिन आबकारी, खनिज और परिवहन विभाग इसमें सक्रियता नहीं दिखा रहा था। समीक्षा बैठक में तीनों ही विभागों को कमिश्नर ने फटकार लगाई थी। कमिश्नर से खनिज अधिकारियों ने कहा कि जिले में एेसा कोई संगठित बड़ा वर्ग नहीं है, जो अवैध खनन करें। इस पर संभागायुक्त अाकाश त्रिपाठी ने कहा कि फिर सांवेर रोड पर रेवती रेंज में क्या हो रहा है? वहां कैसे बड़े-बड़े गड्डे हो गए? बेटमा रोड पर भी यही हालत है। प्रशासन खनन के लिए सरकारी जमीन देता है और बदले में गड्ढे मिलते हैं। दो दिन में कार्रवाई होना चाहिए। नहीं तो निलंबन के लिए तैयार रहना।
- आबकारी अफसरों ने भी इसी तरह की बात कही तो संभागायुक्त ने होटल प्राइड में रात तीन बजे तक बंट रही शराब पर नाराजगी जताई। इस पर एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र ने कहा कि पुलिस ने तुरंत थाना प्रभारी को हटा दिया। अब कार्रवाई आबकारी विभाग को करना है। संभागायुक्त ने आबकारी विभाग को कार्रवाई के लिए कहा। हिदायत दी कि रात 12 बजे कहीं भी शराब सर्व नहीं होना चाहिए। एेसा करने वालों के लाइसेंस निलंबित किए जाएं।
- परिवहन विभाग काे लेकर आरटीओ ने भी सफाई दी कि इस सेक्टर में किसी तरह के माफिया नहीं हैं। तब संभागायुक्त ने महू, हरदा व अन्य मार्गों पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा कर बसें चलाने का उदाहरण देते हुए कहा कि हमारे पास कई शिकायतें आई हैं।